scorecardresearch
 

राजा इकबाल मेयर तो जय भगवान यादव डिप्टी मेयर उम्मीदवार... दिल्ली में BJP ने घोषित किए नाम

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने राजा इकबाल सिंह को मेयर और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो - पीटीआई)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो - पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने राजा इकबाल सिंह को मेयर और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान किया.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी को भी आड़ेहाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो यह बोलकर आए थे कि हमें एमसीडी दे दो, हम दिल्ली को साफ कर देंगे. ऐसा कहने वालों ने एमसीडी में भी भ्रष्टाचार किया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब वह (आम आदमी पार्टी) मुंह छिपाते फिर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के ऐलान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पता है कि संख्या उनके पास नहीं है. संख्याबल नहीं है और शायद यही वजह है कि वह चुनाव प्रक्रिया से भाग रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी के चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के ऐलान के बाद बीजेपी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एमसीडी में भी बीजेपी खत्म कर देगी AAP का राज? मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन

मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 25 अप्रैल को होना है लेकिन बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया गया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता तक पहुंचने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों को डरा-धमकाकर, लालच देकर तोड़ने का प्रयास कर रही थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में CM के बाद अब मेयर भी BJP का होगा, आम आदमी पार्टी चुनाव से हटी

क्या है निगम सदन का नंबरगेम

मेयर चुनाव के लिए निगम सदन के नंबरगेम की बात करें तो पलड़ा बीजेपी का भारी नजर आता है. अपना मेयर बनाने के लिए राजनीतिक दलों को 132 वोट की जरूरत है और बीजेपी के पास सांसद-विधायक मिलाकर कुल 135 वोट हैं. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी का संख्याबल कुल मिलाकर 119 ही पहुंच रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement