scorecardresearch
 

'JDU एक है, एक रहेगा', राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बोले ललन सिंह

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शाम 4:30 बजे से होनी है. इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल यानी शुक्रवार को होगी. ये बैठक इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि ललन सिंह इस मीटिंग में इस्तीफा दे सकते हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और ललन सिंह (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और ललन सिंह (फाइल फोटो)

दिल्ली में होने वाली जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि पार्टी और खुद नीतीश की ओर से ऐसी खबरों को खारिज कर दिया गया है.  

वहीं ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन जेडीयू एक है, एक रहेगा."

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शाम 4:30 बजे से होनी है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह समेत कई नेता पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. इससे पहले पटना में जब नीतीश से मीडिया ने ललन सिंह को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने सभी सवाल टाल दिए. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार किया और कहा कि दिल्ली यात्रा नियमित है. पार्टी बैठक को लेकर उन्होंने कहा ये NORMAL बैठक है जो हर साल होती है. मीटिंग की परंपरा है. कुछ खास नहीं है. 

ललन सिंह पर हुआ सवाल, नीतीश कुमार ने सामान्य बैठक बताकर सवालों से झाड़ा पल्ला

Advertisement

इस बीच पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों को लेकर भी चर्चा है. ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक से पहले लगे पोस्टर बड़े संकेत दे रहे हैं. दरअसल जो पार्टी कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ही फोटो नहीं है. पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं. ये पोस्टर उन अटकलों की पुष्टि करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ललन सिंह की कुर्सी छीनी जा रही है.  

फाइल फोटो

JDU के नए पोस्टर में अकेले नीतीश, ललन सिंह गायब... दिल्ली बैठक से पहले बड़ा संकेत

नीतीश की फोटो के साथ दिल्ली के पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है- प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा. हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह की फोटो इसलिए नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार उनके भी नेता है. इसलिए पोस्टरों में सिर्फ नीतीश की फोटो हैं.

तब BJP से नजदीकी पर आरसीपी नपे, अब RJD को लेकर ललन पर लाल नीतीश! ये 7 अपने हो गए बेगाने

ये फर्जी खबरें, ये लोग कितने बार सफाई देंगे: तेजस्वी
वहीं जेडीयू की बैठक को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, तेजस्वी यादव ने कहा, 'ललन सिंह, नीतीश कुमार , विजय चौधरी सब बार बार बोल चुके हैं कि ये फर्जी खबरें हैं. कितनी बार सफाई देंगे ये लोग भाई .. हम लोग तो सीएम के साथ खड़े हैं .. हर पार्टी की मीटिंग होती है .. ये सब NORMAL है .. लोगों को तूल देना है तो दे, कोई फर्क नहीं पड़ता है.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement