scorecardresearch
 

दिल्ली: अवैध ई-रिक्शों पर एक्शन, परिवहन विभाग ने क्रश किए 114 रिक्शे 

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अवैध ई-रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई करते 114 ई-रिक्शों जब्त किया था और अब अवैध ई-रिक्शों को क्रश कर दिया है. विभाग ने ये एक्शन अवैध ई-रिक्शों के खिलाफ मिली रही लगातार शिकायतों के बाद लिया है.

Advertisement
X
अवैध ई-रिक्शों पर सरकार का एक्शन.(फाइल फोटो)
अवैध ई-रिक्शों पर सरकार का एक्शन.(फाइल फोटो)

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले अवैध ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसते हुए परिवहन विभाग ने 114 ई-रिक्शों को क्रश कर दिया है. परिवहन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गैरकानूनी रूप से चल रहे ई-रिक्शों को जब्त किया था और इन्हें (ई-रिक्शों) बुराड़ी में इकट्ठा कर बीते शुक्रवार को जेसीबी से क्रश कर दिया है.

परिवहन विभाग ने लगातार घटनाओं के बाद अपना पूरा फोकस अवैध ई-रिक्शों पर केंद्रित कर दिया है. दिल्ली में लगभग 1 लाख 60 हजार ई रिक्शा चलते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध ई-रिक्शा शामिल हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस और न परमिट.

इसको लेकर आजतक ने खास मुहिम चलाई थी, जिसमें बताया था कि कैसे ये ई-रिक्शा दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक तरीके से लोगों की जान जोखी में डालकर रिक्शा चलते हैं. साथ ही ई-रिक्शा चालकों द्वारा पूरी तरह सड़कों को घेर लेने की भी लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं.

बिजली चोरी की भी मिली हैं शिकायतें

आज तक में अपनी खबर में यह भी खुलासा किया कि किस तरीके से यह अवैध ई-रिक्शे सड़कों पर खुलेआम बिजली की चोरी करते हैं. जिसकी वजह से बिजली कंपनियों को  लगभग 120 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है और यह नुकसान दिल्ली की जनता से वसूला जाता है.

Advertisement

एक ई रिक्शा को चार्ज करने में 8 से 10 यूनिट खर्च आता है, लेकिन यह रिक्शा माफिया बिजली के पोल से बिजली चोरी कर के रिक्शाओं को चार्ज करते हैं, जिसके कारण दिल्ली में पिछले दिनों कई हादसे हुए और ई-रिक्शा में करंट आने के चलते एक 7 साल के बच्चे की और एक 40 साल की व्यक्ति की मौत हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement