दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में सात नंबर ठोकर पर यह आग लगी है. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
शाहीन बाग में फर्नीचर की दुकान में लगी आग की चश्मदीद की भेजी तस्वीर
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फौरान आग पर काबू पाने में जुट गए. आग की वजह से दुकान में काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ सामने नहीं है.