पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में दो कारों की टक्कर हो गई. इसमें एक शख्स की मौत मौके पर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सटीक पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 5.49 बजे सूचना मिली कि दो कारें आपस में टकरा गई और डिवाइडर से टकराने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि ड्राइवर की सीट पर एक शख्स मृत पड़ा है. जांच में पाया गया कि मृतक शख्स मानसरोवर गार्डन का रहने वाला वंश जॉली है.
'सड़क दुर्घटना बीसीडी चौक की ओर हुई'
वहीं, दूसरी कार चला रहे शख्स की पहचान राजेश अरोड़ा के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि अपराध और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया. दुर्घटना बीसीडी चौक की ओर हुई और कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi-Lucknow Highway पर भीषण सड़क हादसा, Hapur के पास आपस में भिड़ी आधा दर्जन गाड़ियां, देखें VIDEO
घटनाओं के सटीक जानकारी के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया जा रहा है. मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत
बताते चलें कि 8 जनवरी की रात दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दोनों पुलिस वाहन से जा रहे थे और कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी थी. वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मरने वाले दोनों इंस्पेक्टर की पहचान कर ली गई. इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक में स्पेशल स्टाफ में तैनात थे. जबकि इंस्पेक्टर रणवीर आदर्श नगर थाने में ATO के पद पर तैनात थे.