scorecardresearch
 

गोवा: रमेश तावड़कर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नॉमिनेशन, प्रमोद सावंत रहे मौजूद

गोवा के कैनकोना सीट से भाजपा विधायक रमेश तावडकर ने रविवार को गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन कर दिया. इस दौरान प्रमोद सावंत मौजूद रहे. प्रमोद सावंत सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
X
नॉमिनेशन फाइल करते रमेश तावडकर. साथ में प्रमोद सावंत.
नॉमिनेशन फाइल करते रमेश तावडकर. साथ में प्रमोद सावंत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद का होगा चुनाव
  • सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे प्रमोद सावंत

कैनकोना से भाजपा विधायक रमेश तावडकर ने गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहे. 

तावडकर के नॉमिनेशन के दौरान मौजूद प्रमोद सावंत ने कहा कि हमें अध्यक्ष पद के चुनाव में तावडकर की जीत का पूरा भरोसा है. इस दौरान प्रमोद सावंत ने अपनी सरकार को दो या तीन अन्य विधायकों के समर्थन मिले का दावा किया है. वे विधायक किस पार्टी के हैं, पूछे जाने पर उन्होंने पार्टी और विधायक का नाम लेने से इनकार कर दिया. 

इस बीच पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस गोवा भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक करने और पहले दौर में नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए रविवार शाम को गोवा पहुंचे.

बता दें कि सोमवार को गोवा के तालेगाओ इलाके में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने कड़े चुनावी मुकाबले के बाद लगातार तीसरी बार संक्वेलिम विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को 666 वोटों के मामूली अंतर से हराया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement