लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, हालांकि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये तय नहीं है. लेकिन, प्रधानमंत्री का रेट खुल चुका है. सट्टेबाजों के दावों पर यकीन करें तो प्रधानमंत्री का रेट खुल चुका है और सबसे ज्यादा भाव मिला है अरविंद केजरीवाल को. इसी के साथ दिल्ली की 7 सीटों पर भी पंटर हाथ आजमा रहे हैं, लेकिन पंटरों की मानें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी के बाद दूसरे नंबर की पार्टी होगी, जो ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार भले ही दिल्ली में ना हो, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का दिल्ली में खासा असर रहेगा. चूंकि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की फिजा है, लिहाजा पंटरों ने बीजेपी को ज्यादा सीटों पर जीत मिलने की बात कही है, लेकिन वहीं बुकीज आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दूसरे नंबर की पार्टी मान रहे हैं.
बुकीज जहां राजधानी में बीजेपी के 3-4 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कह रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी 2-3 सीटें दे रहे हैं. सबसे हैरानी की बात यही है कि बुकीज ने माना है कि कांग्रेस के खाते में महज एक सीट आएगी और ऐसा भी हो सकता है कि वो खाता भी खोल ना सके. कांग्रेस की जीतने वाली सीटों को लेकर बुकीज खतरा नहीं मोल ले रहे. हां अगर कोई दांव लगाता है तो कांग्रेस पार्टी को मिलने वाला भाव सबसे ज्यादा होगा.