scorecardresearch
 

केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ने PM के लिए बोले आपत्तिजनक शब्द

भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए ISI को देश में घुसने की अनुमति दी है, जो शर्मनाक है.'

Advertisement
X
'आप' नेता कपिल मिश्रा
'आप' नेता कपिल मिश्रा

सत्ता के गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर कोई नई बात नहीं है. लेक‍ि‍न अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते एक विवादास्पद बयान दे दिया है. बाहरी दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री जी ने कहा, 'केंद्र सरकार और मोदी सबसे बड़े नपुंसक हैं.

गौर करने वाली बात यह कि साल 2012 में देश के सियासी समर में जब आम आदमी पार्टी का उदय हुआ तो कहा गया कि वह लीक से हटकर राजनीति करने आई है. सियासत की दशा और दिशा बदलने का दावा करने वाली AAP दिल्ली में सत्तासीन है, जबकि बयानबाजी के दौरान पीएम के लिए आपत्ति‍जनक शब्दावली का प्रयोग पार्टी नेताओं के लिए कोई नई बात नहीं है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम को 'कायर' बताकर विवादों में घि‍र चुके हैं.

Advertisement

पठानकोट हमले को लेकर साधा निशाना
बहरहाल, ताजा मामला बाहरी दिल्ली के पूठ खुर्द गांव का है, जहां शनिवार को 'आप' यूथ विंग के नेता अमन कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा जब कार्यक्रम को संबोधि‍त करने पहुंचे तो उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के लिए 'नपुंसक' बता दिया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम को राजनैतिक रंग देते हुए कपिल मिश्रा ने पठानकोट हमले को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए ISI को देश में घुसने की अनुमति दी है, जो शर्मनाक है.'

Advertisement
Advertisement