छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के उरला थाना क्षेत्र स्थित नगेश्वर नगर में मंगलवार शाम एक हैरान करने वाली वारदात हुई. यहां 45 साल के एक शख्स ने सिर्फ 200 रुपये न मिलने पर अपनी मां की हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान प्रदीप देवांगन के रूप में हुई है. उसने अपनी 70 वर्षीय मां गणेश देवी देवांगन से 200 रुपये मांगे थे. जिससे वो एक पालतू कुत्ता खरीद सके. जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर प्रदीप ने घर में रखे हथौड़े से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मां की हत्या के बाद पत्नी को किया घायल
इस वारदात के दौरान उसकी 35 वर्षीय पत्नी रमेेश्वरी देवांगन बीच-बचाव करने आई तो प्रदीप ने उस पर भी हथौड़े से हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतना खतरनाक कदम उठा सकता है.