छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरापाठ क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान चावल, तेल और कपड़ों की चोरी करने वाली महिला की जंगल में पीट-पीटकर उसके पति ने जान ले ली. इस जघन्य हत्या के मामले में हत्या पर पर्दा डालने के लिए आरोपी ने शव को घास-फूस व पत्तों से ढंक कर फरार हो गया. लेकिन पांच दिन बाद शव की दुर्गंध से पूरे मामले का खुलासा हो गया.
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के ग्राम सुलेसा के ग्रामीणों की सूचना पर बगीचा थाना पुलिस ने आरोपी ढ़ुला राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी संतलाल आयाम के सामने यह भी दिलचस्प तथ्य सामने आया है कि आरोपी एक दो नहीं बल्कि दस शादियां कर चुका है. विवाह के बाद पत्नियों से क्रूर व्यवहार एवं मारपीट करने के कारण 9 पत्नियां छोड़ कर जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: जादू-टोना करने के शक में 55 साल के शख्स की हत्या, पुलिस ने 28 को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपी गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. शाम को आरोपी जब वापस लौटने लगा तो उस पता चला कि उसकी पत्नी बसंती बाई यहां से चावल, तेल और साड़ी लेकर रफूचक्कर हो गई है. आरोपी ने जब उसकी तलाश की तो बसंती बाई जंगल में बेसुध हालत में मिली.
वैवाहिक समारोह में चोरी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी ने पत्नी को की पीट-पीट कर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी ने जंगल में पत्तों और घास-फूस से शव को ढंक दिया. हालांकि, दुर्गन्ध के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.