रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की शादी की सालगिरह पर कश्मीर की वादियों में घूमने की योजना कभी ना भूलने वाली त्रासदी में बदल गई. मंगलवार शाम पहलगाम के बैसरण इलाके में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
परिवार वालों ने बताया कि दिनेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ छुट्टियों पर गए थे. शादी की सालगिरह के साथ वो वहां भागवत कथा कार्यक्रम में भी शामिल होने गए थे. लेकिन आतंकियों ने पूछताछ के बाद उनका नाम जानकर उन्हें गोली मार दी.
शादी की सालगिरह पर कश्मीर गए थे दिनेश
दिनेश के रिश्तेदार और बीजेपी नेता अमर बंसल ने बताया कि वो मेरे जीजा के भाई थे. हमें शाम साढ़े पांच बजे जानकारी मिली कि उन्हें गोली लगी है. रात साढ़े 9 बजे खबर आई कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर उनकी मौत की जानकारी मिली. इस दौरान उनकी पत्नी को मामूली चोट आई है.
एक अन्य रिश्तेदार सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हमें दिनेश के बेटे ने कॉल कर बताया कि हमला हुआ है और भगदड़ मच गई. आतंकियों ने नाम पूछे, महिलाओं और बच्चों को छोड़ा और पुरुषों को गोली मार दी. दिनेश के तीन भाई रायपुर में रहते हैं.
नाम पूछते ही आतंकियों ने मारी थी गोली
राज्य के राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की और कहा कि शव शाम को रायपुर लाया जाएगा. इसके अलावा राज्य के राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा ने बताया कि यह बेहद अमानवीय है. धर्म पूछकर गोली मारना आतंक की सबसे घिनौनी शक्ल है, देश इस हमले को कभी नहीं भूलेगा.