scorecardresearch
 

Raipur: शादी की सालगिरह मनाने गए थे कश्मीर, आतंकियों ने नाम पूछा और परिवार के सामने मार दी गोली

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ गए थे. आतंकियों ने नाम पूछकर उन्हें गोली मारी. उनकी पत्नी घायल हुईं.

Advertisement
X
दिनेश मिरानिया (फाइल- फोटो)
दिनेश मिरानिया (फाइल- फोटो)

रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की शादी की सालगिरह पर कश्मीर की वादियों में घूमने की योजना कभी ना भूलने वाली त्रासदी में बदल गई. मंगलवार शाम पहलगाम के बैसरण इलाके में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

परिवार वालों ने बताया कि दिनेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ छुट्टियों पर गए थे. शादी की सालगिरह के साथ वो वहां भागवत कथा कार्यक्रम में भी शामिल होने गए थे. लेकिन आतंकियों ने पूछताछ के बाद उनका नाम जानकर उन्हें गोली मार दी.

शादी की सालगिरह पर कश्मीर गए थे दिनेश

दिनेश के रिश्तेदार और बीजेपी नेता अमर बंसल ने बताया कि वो मेरे जीजा के भाई थे. हमें शाम साढ़े पांच बजे जानकारी मिली कि उन्हें गोली लगी है. रात साढ़े 9 बजे खबर आई कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर उनकी मौत की जानकारी मिली. इस दौरान उनकी पत्नी को मामूली चोट आई है.

एक अन्य रिश्तेदार सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हमें दिनेश के बेटे ने कॉल कर बताया कि हमला हुआ है और भगदड़ मच गई. आतंकियों ने नाम पूछे, महिलाओं और बच्चों को छोड़ा और पुरुषों को गोली मार दी. दिनेश के तीन भाई रायपुर में रहते हैं. 

Advertisement

नाम पूछते ही आतंकियों ने मारी थी गोली 

राज्य के राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की और कहा कि शव शाम को रायपुर लाया जाएगा. इसके अलावा राज्य के राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा ने बताया कि यह बेहद अमानवीय है. धर्म पूछकर गोली मारना आतंक की सबसे घिनौनी शक्ल है, देश इस हमले को कभी नहीं भूलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement