scorecardresearch
 

फैशन एजुकेशन में छत्तीसगढ़ की छलांग, ₹271 करोड़ की लागत से नया रायपुर में खुलेगा राज्य का पहला NIFT कैंपस

छत्तीसगढ़ सरकार ने नया रायपुर में राज्य के पहले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) कैंपस की स्थापना को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत ₹271.18 करोड़ है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

फैशन शिक्षा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने नया रायपुर में राज्य के पहले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) कैंपस की स्थापना को मंजूरी दे दी है. 17 अप्रैल को महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत ₹271.18 करोड़ है.

यह घोषणा सबसे पहले राज्य के वित्त मंत्री ने अपने हालिया बजट में की थी. भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में एक प्रमुख संस्थान है. 1986 में अपनी स्थापना के बाद से NIFT ने पूरे भारत में 17 कैंपस खोले हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. नया रायपुर कैंपस 18वां होगा.

आगामी परिसर में फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन संचार और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में यूजी और पीजी कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. शैक्षणिक कार्यक्रमों के अलावा, संस्थान फैशन उद्योग के साथ मिलकर काम करेगा ताकि छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार के अवसर प्राप्त हों.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, “हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान करना है. निफ्ट परिसर की स्थापना से न केवल राज्य में फैशन शिक्षा में क्रांति आएगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को औद्योगिक और आर्थिक विकास में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी.”

Advertisement

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की उपस्थिति तकनीकी रूप से कुशल मानव संसाधनों को पोषित करने, स्थानीय फैशन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और निवेश आकर्षित करने में मदद करेगी. इससे कपड़ा और परिधान क्षेत्रों में स्टार्ट-अप, एमएसएमई और महिला उद्यमियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement