छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार को एक पिकअप वैन पलट गई. इस वैन में 30 महिला मजदूर सवार थीं. इनमें 20 मजदूर घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Dhamtari: A pick-up van carrying around 30 women labourers overturned earlier today; 20 injured, admitted to hospital. Police investigation underway. #Chhattisgarh pic.twitter.com/6iZ9M86yyP
— ANI (@ANI) July 15, 2019
दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिलाओं को बगल के कुरूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. घायल 20 महिला मजदूरों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर के मुताबिक कुरूद से अनंत नाम के जगह पर खेती के काम के लिए महिला मजदूरों को ले जाया जा रहा था. अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप वैन पलट गई. घायल 20 महिला मजदूरों में 4 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.