बीते कुछ दिनों में भीड़ की हिंसा के मामलों ने देश को झकझोर कर रख दिया है. ऐसा ही एक मामला अब छत्तीसगढ़ से सामने आया है. यहां बिलासपुर में सूअर चोरी करने के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई है, दोनों की हालत गंभीर है. भीड़ ने दो युवकों के हाथ-पैर बांधकर बहुत मारा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई का निर्देश दिया है.
दरअसल, यहां सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में भीड़ ने सूअर चोरी करने के आरोप में अभिषेक मोंगरे, शुभम की पिटाई की. भीड़ का ये हमला इतना गंभीर था कि दोनों ही लड़के खून से लथपथ हो गए. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
अब पूरी घटना को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीर अपराध करार दिया है. मंत्री की मानें तो दोषियों पर जरूर कार्रवाई होगी. लेकिन सच्चाई का आलम ये है कि अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं और किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
गृहमंत्री की मानें तो मॉब-लिंचिंग एक गंभीर अपराध है इसे रोकने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. लिहाजा पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को जरूर सजा दी जाएगी और किसी भी बेकसूर को परेशान नहीं किया जाएगा. बता दें कि इस थाना क्षेत्र में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि हाल ही के समय में भीड़ की हिंसा के मामलों ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. फिर चाहे वह झारखंड का मामला हो, राजधानी दिल्ली का या फिर महाराष्ट्र की कोई घटना हो. इस तरह की घटनाओं ने एक बार हर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अभी तक के मामले भाजपा सरकार वाले राज्यों से सामने आ रहे थे, लेकिन इस बार ये मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!