छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों को उन्हीं के सहकर्मी के जरिए गोली मार देने का मामला सामने आया है. उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि 2 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को उनके सहयोगी के जरिए मिंगाचल, बीजापुर में सीएएफ शिविर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
आरोपी जवान संजय निषाद से पुलिस पूछताछ कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम की मौत पर सुंदरराज पी ने कहा कि उनका शव आज बीजापुर में बरामद किया गया.
Deputy Inspector General (anti-Naxal operations) Sundarraj P: 2 Chhattisgarh Armed Forces (CAF) jawans were shot dead by their colleague at CAF camp in Mingachal, Bijapur. Accused jawan Sanjay Nishad is being interrogated by police. Bodies sent for postmortem. Probe underway. pic.twitter.com/1RX5rxmBgn
— ANI (@ANI) June 19, 2019
जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने उनकी हत्या की. पुनेम का सड़क निर्माण के काम में योगदान था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नक्सलियों ने उन्हें क्यों मारा.
जानकारी के मुताबिक घटना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल की है. सीएएफ की 15वीं वाहिनी कैंप में तैनात जवान संजय निषाद ने अपने दो साथियों संजय भास्कर एवं सुरेन्द्र साहू की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों ड्यूटी के बाद अपनी बैरक में लौटे थे. दूसरे साथियों ने आरक्षक के हाथ से राइफल छीनकर उसे पकड़ा. आरोपी जवान संजय निषाद कवर्धा के सहसपुर का रहने वाला है.