scorecardresearch
 

एक परिवार 3 दल: जोगी पिता-पुत्र चलाएंगे 'हल', बहू 'हाथी' तो पत्नी कांग्रेस की साथी

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के परिवार के चार सदस्य सियासत में है. ये चारों लोग तीन दलों में है. बीजेपी छोड़कर बाकी तीन प्रमुख दलों से ये अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी जहां जनता कांग्रेस से तो वहीं उनकी पत्नी कांग्रेस से दावेदारी की है. जबकि बहु बसपा के हाथी पर सवार हैं.

Advertisement
X
अजीत जोगी अपनी पत्नी रेणु जोगी और अमित जोगी अपनी पत्नी ऋचा जोगी (फोटो-aajtak.in)
अजीत जोगी अपनी पत्नी रेणु जोगी और अमित जोगी अपनी पत्नी ऋचा जोगी (फोटो-aajtak.in)

छत्तीसगढ़ की सियासत में जोगी परिवार सर्व दल समभाव के राह पर चल रहा है. परिवार के चार मुख्‍य शख्सियत तीन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में अपनी राजनीति किस्मत चमका रहे हैं.

अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी जहां खुद की पार्टी जनता कांग्रेस के साथ हैं. जबकि जोगी की पत्नी रेण जोगी अभी भी कांग्रेस में ही हैं, लेकिन उनकी बहु ऋचा जोगी बसपा में शामिल होकर हाथी पर सवार हो गई हैं.  

बता दें कि अजीत जोगी ने 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नाम से गठन किया था. जबकि एक दौर में वो राज्य में कांग्रेस का चेहरा हुआ करते थे. अब वो कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के लिए उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन किया है. राज्य की कुल 90 सीटों में से 35 बसपा 53 जोगी और 2 सीटें सीपीएम को मिली है.

Advertisement

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अजीत जोगी पार्टी चेहरा हैं. अजित जोगी अब अपनी परंम्परागत मरवाही विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल मरवाही विधान सभा सीट से उनके पुत्र अमित जोगी बतौर कांग्रेस विधायक काबिज है. जबकि जोगी ने पहले कहा था कि वो चुनाव नहीं लड़ेगें.

अमित जोगी अपनी पिता की पार्टी जनता कांग्रेस  के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. वो मरवाही सीट पिता के लिए छोड़कर मनेन्द्रगढ़ से उतरने का फैसला किया है. 

अजीत जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी कांग्रेस के टिकट से ही विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती हैं. इसके लिए उन्‍होंने पार्टी आलाकमान को आवेदन भी दे दिया है. रेणु जोगी ने बिलासपुर के कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. अब देखना यह है कि कांग्रेस आलाकमान उन्‍हें विधानसभा चुनाव में उतारता है या नहीं. कोटा से वो विधायक है.

अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी जनता कांग्रेस के बजाय बसपा की हाथी पर सवार हो गई है. उन्होंने हालाही में बसपा में शामिल हो गई है. उन्हें बसपा के प्रभारी लालजी वर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

 ऋचा जोगी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. अकलतरा सीट से 2008 में बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि ऋचा जोगी के अलावा जोगी कांग्रेस की गीतांजलि पटेल भी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि गठबंधन के तहत अकलतरा और चंद्रपुर दोनों सीटें बसपा के खाते में हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि ऋचा के बसपा में शामिल होने के बाद, जोगी परिवार ने एक नया रिकार्ड अपने नाम बना लिया है. छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित राजनैतिक परिवार के तीन सदस्य तीन पार्टियों में पहुंच गए. जोगी खुद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष हैं उनकी पत्नी रेणु कांग्रेस मे हैं और अब ऋचा जोगी बहुजन समाज पार्टी में हैं.

दरअसल 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी ही बने थे. कभी प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे जोगी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनना चाहते थे, पर पार्टी ने उनकी जगह छाया वर्मा पर दांव लगाया, जिससे नाराज हो गए थे.

इसी बीच एक सीडी मामले में भी अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस मामले में उनके बेटे अमित जोगी को कांग्रेस से निकाल दिया गया था. इसी के बाद जोगी ने कांग्रेस से बगावत कर अलग पार्टी बनाने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement