scorecardresearch
 

बीजेपी नेता दिलीप सिंह जूदेव का निधन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह जूदेव का बुधवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. जूदेव 64 वर्ष के थे.

Advertisement
X
दिलीप सिंह जूदेव
दिलीप सिंह जूदेव

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह जूदेव का बुधवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. जूदेव 64 वर्ष के थे.

जूदेव के सचिव राजेश अम्बष्ट ने बताया कि जूदेव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. जूदेव किडनी और लीवर में संक्रमण की वजह से पिछले 45 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. राजेश ने बताया कि जशपुर राजघराने के राजकुमार दिलीप सिंह जूदेव के परिवार में पत्नी माधवी देवी और दो पुत्र प्रबल प्रताप सिंह और युद्धवीर सिंह है. युद्धवीर सिंह छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव हैं.

उन्होंने बताया कि गुरूवार को जूदेव का शव विमान से उनके गृहनगर जशपुर लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य नेताओं ने जूदेव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सिंह ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि जूदेव एक लोकप्रिय, कर्मठ, सजग और सक्रिय जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने अपनी कर्मभूमि जशपुर अंचल के साथ-साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ और देश के अन्य राज्यों में भी जन-सेवा के अपने कार्यो’ के जरिए अपार लोकप्रियता हासिल की. सिंह ने जूदेव के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि जूदेव जनता के हितों के लिए हमेशा सजग रहते थे और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहता था.

Advertisement
Advertisement