scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: पिता घर-घर जाकर करते हैं पूजा-पाठ, बेटे ने बिना कोचिंग ही पास किया JEE MAINS

Bihar: पिता घर-घर जाकर करते हैं पूजा-पाठ, बेटे ने बिना कोचिंग ही पास किया JEE MAINS

Bihar के Muzaffarpur में एक गरीब पुजारी के बेटे ने JEE Mains पास कर लिया है. दरअसल, पंडित Ashok Tiwari के बेटे Doodhnath Tiwari ने IIT तक पहुंचने की पहली सीढ़ी पास करके पिता का सपना पूरा कर दिया. पिता घर-घर जाकर पूजा पाठ कराते हैं और उसी आमदनी से शहर में किराए के मकान लेकर बेटे को पढ़ाते थे.उसी मकान में जमीन पर बैठकर दूधनाथ ने सेल्फ स्टडी करके जेईई मेन्स पास कर लिया. दूधनाथ तिवारी को जेईई मेन्स में 548वां स्थान मिला. जेपी कॉलोनी चंदवारा के दूधनाथ तिवारी अपने पिता के साथ रहता है. पिता अशोक तिवारी घर-घर जाकर पूजा पाठ कराते हैं. उसी से जो आमदनी होती है, उससे परिवार का भरण पोषण होता है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement