scorecardresearch
 

दरभंगा में शुरू हुआ वाटर स्पोर्ट्स, बोटिंग के साथ वाटर स्कूटर और पैरासेलिंग का मजा ले सकेंगे पर्यटक

Bihar News: दरभंगा शहर में वाटर स्पोर्ट्स के साथ नौका विहार की भी शुरुआत हुई. अब लोग तलाब में कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं. साथ ही शुल्क भी तय किए गए हैं. बिहार में पहले से ही दो जिलों में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. 

Advertisement
X
दरभंगा में शुरू हुआ वाटर स्पोर्ट्स
दरभंगा में शुरू हुआ वाटर स्पोर्ट्स

बिहार के दरभंगा शहर में वाटर स्पोर्ट्स के साथ नौका विहार की भी शुरुआत हुई. अब लोग तलाब में कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकेंगे. पर्यटक यहां बोटिंग, वाटर स्कूटर के साथ पैरासेलिंग का रोमांच मिलेगा. इसके लिए उन्हें 50 से  300 रुपये तक खर्च करने होंगे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए यहां रेस्क्यू टीम भी तैनात रहेगी. साथ ही गोताखोरों के साथ एक मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी. 

दरभंगा के लोग वाटर स्पोर्ट्स के साथ चंद्रधारी संग्रहालय और थीमेटिक पार्क का भी आनंद ले सकेंगे. उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी राजीव रौशन नगर आयुक्त कुमार गौरव के साथ नगर निगम की मेयर अंजुम आरा सहित कई वार्ड के पार्षद मौजूद थे. इस दौरान सभी नेताओं के अलावा अधिकारियों ने बोटिंग का मजा लिया. 

नेताओं और अधिकारियों ने लिया मोटर बोटिंग का मजा

इस मौके पर दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बताया कि नगर निगम इलाके में यह मोटर बोटिंग शुरू की गई है. इसके लिए PPP मूड पर एक निजी कंपनी को चनाले का कांट्रेक्ट दिया गया है. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं. साथ ही शुल्क भी तय किए गए हैं. बिहार में पहले से ही दो जिलों में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. 

Advertisement

वाटर स्पोर्ट्स के शुरू होने से दरभंगा लोग बेहद खुश

वहीं मोटर बोट का आनंद लेने वाले स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया कि दरभंगा भी अब बड़े शहरों की तरह होते जा रहा है. हमने मोटर बोटिंग का मजा लिया जो काफी सुरक्षित है, इस पर घूमकर मजा आया. ऐसी मौज मस्ती के लिए पहले बाहर जाना पड़ता था अपने शहर में ही हो जाने से हम लोग खुश हैं अब पूरे परिवार के साथ आगे इसका मजा लेंगे. 

Advertisement
Advertisement