scorecardresearch
 

घर से भागीं 2 लेस्बियन..., एक नाबालिग तो दूसरी 2 बच्चों की मां

झारखंड में एक लड़की और एक शादीशुदा महिला को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने ऐसा कदम उठाया, जिससे पूरा इलाका सन्न है. दोनों घर से भाग गई हैं. ये पहली बार नहीं है जब दोनों ने ऐसा कदम उठाया हो. इससे पहले भी दोनों घर से भाग चुकी थीं, लेकिन तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के धनबाद से एक महिला और नाबालिग लड़की की मोहब्बत की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. महिला का तलाक (Divorce) हो चुका है. उसके दो बच्चे हैं. दोनों घर से 15 दिसंबर को भाग गई थीं. इस मामले में लड़की की मां सोमवार एसपी से मिली और पूरी बात बताई. उधर इस घटना को लेकर इलाके में काफी चर्चा हो रही है.

अभी तक कोई सुराग नहीं लगा

गौरतलब है कि धनबाद के भूली थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की एक शादीशुदा महिला के साथ 15 दिसंबर को फरार हो गई थी. उसके गायब होने से परिजन परेशान हैं. उन्होंने दोनों की काफी तलाश की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

दोनों एक बार पहले भी भाग चुकी हैं

इस लड़की की मां थाने पहुंची और बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई. वहीं, उचित कार्रवाई नहीं होते देख सोमवार को हाथ में बेटी और महिला की तस्वीर लेकर ग्रामीण एसपी से मिली. उसने बताया कि महिला और बेटी शादी करना चाहती हैं. दोनों एक बार पहले भी भाग चुकी हैं. 

लड़की को शादीशुदा महिला ले भागी

इस घटना को लेकर डीएसपी धनबाद अमर कुमार पांडे ने कहा कि एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसकी नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा महिला ले भागी है. इस संबंध में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा. इस घटना के पीछे की वजह ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) है या समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage), ये फरार लड़की और महिला की बरामदगी पर उनसे पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement