scorecardresearch
 

Bihar: दरभंगा गोलीकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार

15 अक्टूबर को दरभंगा में दिनदहाड़े फायरिंग हुई थी. मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिहार के दरभंगा में 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए फायरिंग केस में दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल, 15 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी थाना इलाके के कादिराबाद मोहल्ले में कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें दुर्गा पूजा समिति के दो लोगों को गोली लगी थी. गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी मोहम्मद सरवर नाम के व्यक्ति के घर में घुस गए थे और लोगों पर फायरिंग की थी. 

जानकारी मिलने पर दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही मोहम्मद सरवर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाकी के बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे थे. 

मामले में एसएसपी ने कही ये बात

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूरी घटना जमीनी विवाद से जुड़ा है. इस पूरे मामले में और भी कई अपराधी की तलाश पुलिस को है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. इस घटना को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाए. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement