scorecardresearch
 

पटना के फुलवारी में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, 2 लोगों को लगी गोली

राजधानी पटना के फुलवारी इलाके में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.फुलवारी इलाके में धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के दौरान दो लोगों को गोली लगने की भी खबर है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

  • घटना के बाद इलाके में तनाव
  • बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

बिहार में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया था, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना के फुलवारी इलाके में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.

फुलवारी इलाके में धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के दौरान दो लोगों को गोली लगने की भी खबर है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. उच्चाधिकारियों ने मातहतों से घटना के संबंध में जानकारी ली और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.

CAA LIVE: नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध, यूपी में अब तक 15 की मौत

इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है. प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि आरजेडी समर्थक बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे और टायर जलाकर विरोध प्रकट किया.

Advertisement

दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया, वहीं नवादा के एक थाने पर पथराव किया. दरभंगा और वैशाली में सड़क पर आवागमन बंद करा दिया, वहीं अररिया में एक ट्रेन रोक दी. कई अन्य स्थानों से भी रोड जाम की खबर है.

Advertisement
Advertisement