scorecardresearch
 

सियासी बयानों से आहत हुए शहीदों के परिजन

सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी हमलों में शहीदों को लेकर नेता और अभिनेताओं के बयान से शहीद के परिजन आहत हुए हैं. उन्होंने गलत बयानबाजी करने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
बयानबाजी से शहीदों के परिवार वाले नाराज
बयानबाजी से शहीदों के परिवार वाले नाराज

सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी हमलों में शहीदों को लेकर नेता और अभिनेताओं के बयान से शहीद के परिजन आहत हुए हैं. उन्होंने गलत बयानबाजी करने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है.

उरी में हुए आतंकी हमले और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 36 का आंकड़ा हो गया है. दोनों देश के बीच रिश्तों में आयी खटास को लेकर बयानों का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा और इन्हीं में से कुछ बयान ऐसे होते हैं जो शहीदों के परिजनों के जख्म पर नमक डालने का काम करती है.

बॉलीबुड अभिनेता ओमपुरी हों या फिर कॉग्रेस नेता पी. चिदंबरम या संजय निरुपम या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान से शहीदों के परिजनों के दिल को काफी ठेस पहुंची है. बॉलीबुड अभिनेता ओमपुरी, कॉग्रेस नेता पी.चिदंबरम, संजय निरुपम और अरविंद केजरीवाल के बयान की गया के शहीद संजय कुमार विद्यार्थी के परिजनों ने तीव्र भर्त्सना की.

Advertisement

शहीद संजय कुमार विद्यार्थी की बेटी आरती ने अभिनेता ओमपुरी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के बयान को किसी भी कीमत पर देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. आरती ने कहा कि देश में रहकर देश के खिलाफ बयान देने के कारण उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए, साथ आमपुरी से ये भी कहा कि सरकार द्वारा जितने भी अवॉर्ड उन्होंने लिए हैं उसे उन्हें ऐसी स्थिति में वापस कर देना चाहिए. उसने आगे ये भी कहा कि देश के जवान देश की सुरक्षा के लिए हथियार उठाते हैं और अगर वो हथियार उठाना छोड़ दें तो आप जैसे लोगों का देश में रहना मुश्किल हो जाएगा.

वहीं शहीद संजय कुमार विद्यार्थी की बेटी आरती ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, संजय निरुपम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी करार देने के बयान पर इन्हें पाकिस्तानी एजेंट करार देते हुए पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी.

विदित हो कि बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी ने एक निजी टीवी चैनल पर बहस के दौरान देश के जवानों के प्रति विवादित भाषा का प्रयोग कर दिया था. ओमपुरी ने बहस के दौरान कहा था कि तुम लोग भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलस्तीन बनाना चाहते हो. हिंदुस्तान में 22 करोड़ मुसलमान भाई रहते हैं इनके रिश्तेदार वहां रहते हैं और पाकिस्तान वालों के रिश्तेदार यहां रहते हैं. तुम उन्हें क्यों भड़काना चाहते हो. ओमपुरी ने आगे ये भी कह दिया था कि क्या जवानों को हमने फोर्स किया था कि सेना में जाकर भर्ती हो जाओ. ओमपुरी के इस बयान पर देश भर में निंदा हो रही है.

Advertisement
Advertisement