scorecardresearch
 

Bihar: दूल्हे को शादी में महंगे गिफ्ट की जगह मिले पौधे, रिश्तेदार हुए हैरान

Bihar News: बक्सर में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां शादी से पहले हुए तिलक समारोह में दूल्हे को महंगे गिफ्ट की जगह पेड़-पौधे दिए गए. इसे देखकर शादी में मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान और परेशान दिखे. पंडित जी ने मंत्रोच्चारण के साथ बारातियों और घरातियों को पर्यावरण का महत्व समझाया, तो लोगों को बात समझ में आई.

Advertisement
X
तिलक में दूल्हे को गिफ्ट में मिले पौधे
तिलक में दूल्हे को गिफ्ट में मिले पौधे

बिहार के बक्सर में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. विवाह से पहले हुए तिलक के दौरान दूल्हे को महंगे गिफ्ट देने के बजाए फल के साथ फलदार वृक्ष दिए गए. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि यह एक पुरानी परंपरा है, जिसे ग्रामीण आज के दौर मे भी निभा रहे हैं. दूल्हे को रस्म में दिए गए पेड़-पौधों को देखकर शादी में मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान और परेशान दिखे. मगर, जब पंडित जी ने मंत्रोच्चारण के साथ बारातियों और घरातियों को पर्यावरण का महत्व समझाया, तो लोगों को बात समझ में आई.

तिलक में दूल्हे को मिले पेड़, पौधे

इसके बाद मौके पर मौजूद सभी ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की शपथ ली. इस मौके पर समाज के बुद्धिजीवी भी मौजूद थे. जनमानस को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस तरह से एक रस्म को निभाया गया. 

सभी ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

सिसौंधा गांव के रहने वाले ललन सिंह ने अपनी बेटी वंदना के तिलक में दामाद पंकज को महंगे गिफ्ट की जगह पौधे दिए. इसे देखकर मौके पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. आमतौर पर ऐसे मौकों पर दूल्हे को सोने-चांदी के आभूषण गिफ्ट में दिए जाते हैं.

Advertisement

शुरुआत में दूल्हे पक्ष ने इसका विरोध किया, लेकिन पंडित जी और समाज के बुद्धिजीवियों ने इसके महत्व को समझाया, तो शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. 

Advertisement
Advertisement