G20 में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित किए गए डिनर समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे. ऐसे में प्रशांत किशोर ने नीतीश पर निशाना साधा. दरअसल जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार BJP वालों को मैसेज देने गए थे कि ध्यान नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं. पिछले 8 बरस में नहीं गए, यहां तक कि जब भाजपा के साथ थे तब नहीं जाते थे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना राजनीति करने का तरीका है. एक दरवाजे को खोलते हैं और पीछे से खिड़की और रोशनदान दोनों को खोलकर रखते हैं. किसकी कब जरूरत पड़ जाए, इसके अनुसार अपना रास्ता खोले हुए हैं.
'INDIA दरवाजा और NDA खिड़की'
PK ने कहा कि INDIA नीतीश के लिए दरवाजा है और खिड़की NDA है जिसके राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि I.N.D.I.A. उनके लिए दरवाजा है और खिड़की राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण हैं, जिनके माध्यम से उनका भाजपा के साथ संपर्क बना हुआ है. ये मैसेजिंग है जैसे हम कमरे में रोशनी आने के लिए जगह छोड़ देते हैं. ये सब तो बीजेपी और NDA वालों को मैसेज दे रहे हैं.
'कोई नीतीश से पूछे...'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से कोई पूछे कि पिछले साल क्यों नहीं गए थे? ये उनका NDA वालों के ऊपर दबाव बनाने का तरीका है कि अगर हमको आप लोग भाव नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं. बिहार में नीतीश कुमार की राजनीति कौन नहीं जानता है.
कई राज्य के मुख्यमंत्री हुए शामिल
बताते चलें कि इस डिनर में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तो दिखाई ही दिए थे, उनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे.