scorecardresearch
 

कमाई 350 रुपये और आयकर विभाग से भेजा 3.50 अरब रुपये के लेन-देन का कानूनी नोटिस!

सुधीर साह ने कहा कि आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद आसपास के लोग उसे अरबपति समझने लगे और जब सच्चाई सामने आई तो अब लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं. उसने बताया कि इस नोटिस के मिलने के बाद कई दिनों तक डर के मारे उसके घर में खाना तक नहीं बना.

Advertisement
X
सुधीर साह
सुधीर साह

एक मजदूर की एक दिन की कमाई 350 रुपये और आयकर विभाग ने उसे 3.50 अरब के लेन-देन का कानूनी नोटिस भेजा है. आयकर विभाग के इस नोटिस से मजदूर के घर में अशांति छा गयी है. मजदूर ने घर से निकलना बंद कर दिया है. उसे इस बात का डर है कि पुलिस कहीं उसे गिरफ्तार ना कर ले.

यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां आयकर विभाग ने बरौनी प्रखंड के नींगा गांव निवासी सुधीर साह को वित्तीय वर्ष 2014-15 में 3 अरब 33 करोड़ 2 लाख 14 हजार 323 रुपये के लेन-देन करने का कानूनी नोटिस भेजा है. पेशे से बढ़ई मिस्त्री का काम करने वाले सुधीर साह की एक दिन की कमाई 350 रुपये है. आयकर विभाग के इस नोटिस से सुधीर पूरी तरह से दहशत में है. दिनभर मजदूरी करने के बाद जिसके घर में रात का चूल्हा जलता है, आयकर विभाग के इस नोटिस से मजदूर की रातों की नींद हराम हो गई है.

Advertisement

आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद सुधीर साह ने अपने साथियों से सलाह-मशविरा किया और आयकर विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. आयकर विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद सुधीर साह को ये जानकारी दी गई कि उसके पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया और उसी के पैन कार्ड से इतनी बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है. सुधीर साह ने जब आयकर विभाग के अधिकारियों को अपने बारे में पूरी जानकारी दी, तो आयकर विभाग के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. विभाग अब ये पता लगाने में जुटा है कि किसने सुधीर साह के पैन कार्ड का गलत उपयोग कर राशि का लेन-देन किया है.

सुधीर साह ने कहा कि आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद आसपास के लोग उसे अरबपति समझने लगे और जब सच्चाई सामने आई तो अब लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं. उसने बताया कि इस नोटिस के मिलने के बाद कई दिनों तक डर के मारे उसके घर में खाना तक नहीं बना और सबकी नींद उड़ गई. उसने कहा कि उसके खाते में मात्र 417 रुपये हैं और आयकर विभाग ने जब साढ़े तीन अरब के लेन-देन का नोटिस भेजा तो उसे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि ये हुआ क्या और अब क्या करें. काफी सोच-विचार के बाद अपनी समस्या को उसने अपने साथियों से बताया और तब जाकर सच्चाई सामने आई. इस नोटिस के बाद उसने डर से मजदूरी करना भी छोड़ दिया था, लेकिन अब फिर से उसने मजदूरी शुरू की है ताकि उसके घर में लोगों को दो जून का खाना मिल सके.

Advertisement

बेगूसराय के आयकर विभाग आयुक्त ओपी झा ने कहा कि सुधीर काफी दिन पहले किसी कंपनी में नौकरी के लिए गया था और उसी दफ्तर में उसने अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा की थी. उन्होंने बताया कि किसी ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट खुलवाया और उस खाते से कोमोडिटी ट्रांजेक्शन किया. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटा है और जल्द ही इसका पर्दाफाश हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement