बिहार की उद्योग मंत्री रेणु कुमारी ने प्रदेश में 5,028 करोड़ रुपये के निवेश से 90 उद्योग स्थापित होने का दावा करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान राज्य में उद्योग लगाने के लिए 5,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
बिहार विधानसभा में पेश उद्योग विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए रेणु ने प्रदेश में 5,028 करोड़ रुपये के निवेश से 90 उद्योगों की स्थापना होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए 5,000 एकड भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
उन्होंने प्रदेश में उद्योग की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण में असामाजिक तत्वों द्वारा अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कोई भी उद्यमी ऊर्जा के अभाव में यहां से नहीं लौटा है.
रेणु ने कहा कि 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाले बिजली क्षेत्र से जुडी 91 इकाईयों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें अबतक 2,186 करोड रूपये का निवेश किया जा चुका है पर कोयला और कोल लिंकेज की अनुपलब्धता के कारण इन इकाइयों से उत्पादन प्रारंभ नहीं हो सका है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 25 से 100 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
रेणु ने बताया कि पटना के बिहटा में 350 एकड़ के भूखंड पर मेगा इंडस्ट्रियल स्टेट की स्थापना का काम अंतिम चरण में है और चालू वित्त वर्ष में बियाडा द्वारा 511.26 एकड भूमि का अधिग्रहण किया गया तथा 232 उद्यमियों के बीच 336.70 एकड भूमि का वितरण किया गया.