जदयू के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह फिर से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हैं, क्योंकि वह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं.
जदयू विधायक और पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह के पार्टी का पुन: प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा विधिवत रूप से सोमवार को पार्टी की राज्य परिषद की बैठक के दौरान की जाएगी.
इससे पूर्व सिंह ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित नौ प्रस्तावकों, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी, बिहार के शिक्षा मंत्री तथा विधान पाषर्द सदस्य पीके शाही सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में रविवार दोपहर अपना नामांकन दाखिल किया.
सिंह के नाम के प्रस्तावकों में नीतीश के अलावा सांसद आरसीपी सिंह, बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्याम रजक, दामोदर सिंह राउत, रेणू कुमारी, विधायक दाउद अली, विधान पाषर्द देवेश चंद्र ठाकुर और पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ के अमर कुमार अग्रवाल शामिल थे.
उन्होंने बताया कि अपराह्न चार बजे तक नाम वापस लिए जाने के समय तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.