बिहार में पूर्णिया के पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को उसके साथियों के साथ शुक्रवार देर रात पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. आरोप है कि इस दौरान रंजन ने पुलिस को धमकाया. कहा कि रास्ते से हट जाओ वरना स्कॉर्पियो से पुलिस की जीप को उड़ा दूंगा.
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई कर रही है. रंजन के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सनोज कुमार सिंह और मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है, जिसमें आरोपी सवार थे.
उपेंद्र कुशवाहा गुट में शामिल हो गया था रंजन
बता दें कि रंजन सिंह जदयू का नेता रह चुका है. जदयू में तकरार होने के बाद वो उपेंद्र कुशवाहा गुट में शामिल हो गया था. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा वाहन चेक किए जा रहे थे. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकवाई गई. उसमें बैठे युवकों ने शराब पी रखी थी.
रंजन का जदयू से कोई लेना-देना नहीं- सुशांत
कहा कि जांच करवाने पर शराब पीने की पुष्टि भी हुई. इसके बाद मेडिकल करवाकर युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं, मामले को लेकर जदयू जिला सचिव सुशांत कुमार ने बताया कि रंजन सिंह का जदयू से कोई लेना-देना नहीं है.
सुशांत कुमार ने आगे कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का जदयू में विलय होने के दौरान उसे छात्र युवा जदयू का अध्यक्ष बनाया गया था. उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने पर उनसे जुड़े लोगों की भी विदाई कर दी गई थी. उपेंद्र की पार्टी में कैसे-कैसे लोग हैं, लोगों को ये पता चल गया है.