scorecardresearch
 

Bihar: घायल बंदरिया अपने इलाज के लिए खुद पहुंची अस्पताल, अनोखा Video वायरल

बिहार के सासाराम जिले (Bihar Sasaram) में एक घायल बंदरिया अपने इलाज के लिए खुद अस्पताल पहुंच गई. इस दौरान वह अपने बच्चे को सीने से चिपकाए रही. डॉक्टर ने उसे घायल हालत में देखा तो तुरंत इलाज किया. इसके बाद बंदरिया वहां से चली गई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
डॉक्टर के क्लीनिक में मौजूद बंदरिया. (Photo: Video Grab)
डॉक्टर के क्लीनिक में मौजूद बंदरिया. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के सासाराम जिले का मामला
  • अस्पताल में भी अपने बच्चे को सीने से चिपकाए रही बंदरिया

बिहार के सासाराम जिले (Bihar Sasaram) में एक घायल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज के लिए खुद अस्पताल पहुंच गई. डॉक्टर ने जब देखा कि बंदरिया घायल है तो उन्होंने उसका इलाज किया. कुछ देर तक क्लीनिक में रहने के बाद बंदरिया वहां से चली गई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो डॉ. एसएम अहमद के निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, सासाराम के शाहजुमा मोहल्ले में स्थित एक क्लीनिक में मंगलवार को एक चोटिल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज कराने के लिए पहुंच गई. इस दौरान बंदरिया अपने बच्चे को सीने से चिपकाए रही. लोगों ने जब मां की ममता का यह अनूठा वाकया देखा तो भावुक हो गए. डॉक्टर ने घायल बंदरिया की मरहम-पट्टी की.

यहां देखें वीडियो

 

यह भी पढ़ेंः साइकिल सवार ऑटो के नीचे आने से बचा, महिला का सिर फोड़ा, बंदर ने जमकर मचाया उत्पात

इस दौरान क्लीनिक में बंदरिया को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. लोग फोन में वीडियो बनाने लगे. इन सबसे बेपरवाह बंदरिया इलाज के बाद खुद बच्चे के साथ बाहर निकलकर चली गई. बंदरिया की काफी देर तक स्थानीय लोग तलाश करते रहे, पर उसका कहीं पता नहीं चला. बंदरिया के खुद क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.

Advertisement

डॉ. एसएम अहमद. (Photo: Aajtak)

डॉ.  SM अहमद  ने बताया कि 3 दिन पहले एक बंदरिया भागते हुए मेरे क्लीनिक में आ गई. उसके पीछे से बच्चे पत्थर लेकर दौड़ रहे थे तो हमने उन्हें डांटा. बंदरिया क्लीनिक में आकर बेड पर सो गई. जब उसको देखा तो उसके घाव थे. इसके बाद उसने अच्छे ढंग से अपना इलाज कराया और कुछ देर बाद वह चली गई. यह अपने आप में देखने लायक बात थी. कोई इंसान भी इतने अच्छे से अपना इलाज नहीं कराता.

Advertisement
Advertisement