scorecardresearch
 

मेरा पति सिर्फ मेरा! एक शख्स, दो पत्नी... दोनों ने जताया अपना हक, चौंका रहा ये केस

बिहार के पूर्णिया जिले (Bihar Purnia) में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने आठ महीने पहले दूसरी शादी कर ली है. अब वह उसे पहचानने से भी इनकार कर रहा है. वहीं युवक ने कहा कि वह आरोप लगाने वाली महिला को पहचानता नहीं है.

Advertisement
X
लोगों की समस्याएं सुनते परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य.
लोगों की समस्याएं सुनते परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के पूर्णिया जिले का मामला
  • परिवार परामर्श केंद्र में महिला ने की शिकायत

बिहार के पूर्णिया जिले (Bihar Purnia) में एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में की है. वहीं महिला का पति उसे पहचानने से इनकार कर रहा है. महिला के पति का कहना है कि वह महिला को नहीं जानता है. परिवार परामर्श केंद्र ने इस मामले को कोर्ट में ले जाकर निपटाने की सलाह दी है.

पूर्णिया एसपी के नेतृत्व में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में एक महिला ने शिकायत की है कि उसके पति ने 8 माह पहले दूसरी शादी कर ली है. पूर्णिया जिले के धमदाहा श्रीपुर मिलिक की निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की. पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसके पति ने सात साल पहले सूरत में उसके साथ शादी की थी. आठ माह पहले पति ने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली है.

महिला ने कहा कि अब उसका पति उसे और बच्चों को पहचानने से इनकार कर रहा है. वहीं युवक ने कहा कि वह आरोप लगाने वाली महिला को नहीं जानता है, उससे कोई संबंध नहीं है. दूसरी महिला ने कहा कि उसकी शादी आठ माह पहले हुई. दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति सही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SP से बोला पति- मेरी पत्नी मुझे बहुत पिटवाती है... प्लीज बचाइए

इस मामले को लेकर केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि एक महिला ने पति के खिलाफ केंद्र में आवेदन दिया था. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ सात साल पहले सूरत में शादी की थी. अब आठ माह पहले उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. दिलीप ने कहा कि काफी समझाने के बाद भी लड़का मानने से इनकार कर रहा है. ऐसे में परिवार परामर्श केंद्र ने इस मामले को थाना या न्यायालय में ले जाकर निपटाने की सलाह दी है.

(रिपोर्टः प्रफ़ुल्ल झा)

Advertisement
Advertisement