scorecardresearch
 

बिहार: एसपी दफ्तर के बाहर महिलाओं ने की मारपीट, एक दूसरे के खींचे बाल

पूर्णिया के एसपी दफ्तर के बाहर महिलाओं के दो गुटों के बीच एक बच्चे को लेकर भिड़ंत हो गई जिसके बाद दोनों तरफ की महिलाओं ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

Advertisement
X
एसपी दफ्तर के बाहर भिड़ी महिलाएं
एसपी दफ्तर के बाहर भिड़ी महिलाएं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसपी दफ्तर के बाहर भिड़ी महिलाएं
  • पूर्णिया की घटना, पुलिस ने समझाकर किया शांत

बिहार के पूर्णिया जिले में एसपी दफ्तर के बाहर दो परिवारों के बीच एक बच्चे को लेकर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दरअसल पूर्णिया एसपी के द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई के लिए दो पक्षों के लोग पहुंचे थे लेकिन दफ्तर से बाहर निकलते ही वहीं उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हैरानी की बात ये है कि दोनों ही पक्षों ने एसपी दफ्तर में सुनवाई के दौरान सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किया था. जैसे ही दोनों पक्ष कार्यालय से बाहर आए समाहरणालय परिसर में ही भिड़ गए. दोनों पक्षों की महिलाओं ने एसपी दफ्तर परिसर को कुरुक्षेत्र बना दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद पति-पत्नी के बीच बच्चे को लेकर हुआ था. वहीं बच्चे के माता-पिता का अपना अपना तर्क है. बच्चे की मां की तरफ से लोग बच्चे के पिता के पिता की तरफ से आए लोगों से भिड़ गए.

यहां देखिए वीडियो      

एक तरफ जहां मां बच्चे को लेकर जाना चाहती थी वहीं दूसरी तरफ पिता बच्चे को अपने साथ रखना चाहते थे. हालांकि एसपी दफ्तर के बाहर झगड़ा होने शुरू होने के बाद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

Advertisement

बता दें कि बच्चा मां के साथ जाने को तैयार था. वहीं इस मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य रविंद्र शाह ने कहा की पति-पत्नी के बीच सुलह करा दिया गया था लेकिन बाहर निकलने के बाद महिलाएं आपस में भिड़ गईं. उन्होंने कहा, जब पता चला तो मैंने बीच- बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया. (इनपुट - प्रफुल्ल झा)

Advertisement
Advertisement