बिहार के पूर्णिया जिले में एसपी दफ्तर के बाहर दो परिवारों के बीच एक बच्चे को लेकर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दरअसल पूर्णिया एसपी के द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई के लिए दो पक्षों के लोग पहुंचे थे लेकिन दफ्तर से बाहर निकलते ही वहीं उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हैरानी की बात ये है कि दोनों ही पक्षों ने एसपी दफ्तर में सुनवाई के दौरान सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किया था. जैसे ही दोनों पक्ष कार्यालय से बाहर आए समाहरणालय परिसर में ही भिड़ गए. दोनों पक्षों की महिलाओं ने एसपी दफ्तर परिसर को कुरुक्षेत्र बना दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद पति-पत्नी के बीच बच्चे को लेकर हुआ था. वहीं बच्चे के माता-पिता का अपना अपना तर्क है. बच्चे की मां की तरफ से लोग बच्चे के पिता के पिता की तरफ से आए लोगों से भिड़ गए.
यहां देखिए वीडियो
एक तरफ जहां मां बच्चे को लेकर जाना चाहती थी वहीं दूसरी तरफ पिता बच्चे को अपने साथ रखना चाहते थे. हालांकि एसपी दफ्तर के बाहर झगड़ा होने शुरू होने के बाद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
बता दें कि बच्चा मां के साथ जाने को तैयार था. वहीं इस मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य रविंद्र शाह ने कहा की पति-पत्नी के बीच सुलह करा दिया गया था लेकिन बाहर निकलने के बाद महिलाएं आपस में भिड़ गईं. उन्होंने कहा, जब पता चला तो मैंने बीच- बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया. (इनपुट - प्रफुल्ल झा)