अमेरिका (America) के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली 26 साल की ब्रिटनी जैकब्स (Britney jacobs) ने जब अपने बेटे को जन्म दिया तो उन्हें एहसास हुआ कि वे बहुत अजीब स्थिति में हैं. दरअसल ब्रिटनी के दो वजाइना और दो यूटेरस हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्हें अपनी इस कंडीशन के बारे में भी तब पता चला जब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था.
ब्रिटनी को पिछले साल ही अपनी इस कंडीशन के बारे में पता चला था. वे उस समय प्रेग्नेंट थीं और अपने बच्चे का नैचुरल बर्थ चाहती थीं. हालांकि उनके लिए ये बहुत ज्यादा तकलीफदेह था. दरअसल ब्रिटनी को ये समस्या उनकी वजाइना में सेप्टम के चलते आ रही थी. ये सेप्टम उनकी वजाइना को दो सेक्शन में बांट दे रहा था
किसी भी महिला के दो वजाइना होने की मेडिकल कंडीशन को uterine didelphys कहा जाता है. ये एक बेहद दुर्लभ कंडीशन होती है और अमेरिका में 1 प्रतिशत से भी कम महिलाओं में इस तरह की कंडीशन पाई जाती है. ब्रिटनी को इसके अलावा अपने पति के साथ संबंध बनाते वक्त भी काफी तकलीफ होती थी.
ब्रिटनी ने कहा कि मैं डॉक्टर्स के पास जाती थी और उन्हें बताती थी कि मुझे अपने पति के साथ फिजिकल रिलेशन्स बनाते वक्त काफी दर्द होता है. हालांकि डॉक्टर्स मेरी बात को नजरअंदाज कर देते थे और मुझे कहते थे कि मुझे संबंध बनाने से पहले रिलैक्स होने की जरूरत है लेकिन मैं जानती थी कि मेरी समस्या गंभीर है.
गौरतलब है कि कई लड़कियों को uterine didelphys के बारे में तब तक पता नहीं चलता है जब तक उन्हें प्राइवेट पार्ट में दर्द या असामान्य मासिक धर्म की शिकायत नहीं होती है. वहीं कई महिलाओं को इंटरकोर्स या डिलीवरी के दौरान अपनी इस कंडीशन के बारे में पता चलता है. हालांकि कई महिलाओं को अपनी इस कंडीशन को लेकर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं.
ब्रिटनी ने कहा कि मेरी कंडीशन को जन्म दोष माना जाता है लेकिन ये बेहद परेशान कर देने वाली बात है कि कई डॉक्टर्स यूटेरस की असामान्यताओं से अंजान हैं. इसलिए मुझे खुद अपनी कंडीशन को लेकर रिसर्च आर्टिकल देखने पड़े और ऐसे ही कुछ लोगों से भी बात करनी पड़ी जो मेरी तरह की कंडीशन से जूझ रहे थे.
गौरतलब है कि ब्रिटनी अब अपनी कंडीशन को लेकर टिकटॉक वीडियोज बनाती हैं और लोगों को जागरुक करती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी टिकटॉक वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने मुझसे बात की थी और कहा था कि उसकी वाइफ को भी Uterus didelphys था और उसे भी तब तक अपनी कंडीशन के बारे में पता नहीं चला था जब तक उसकी डिलीवरी नहीं होने वाली थी.