scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कमला हैरिस को साड़ी में दिखाती फर्जी तस्वीर हुई वायरल

तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि कमला हैरिस तमिलनाडु की परंपरागत साड़ी पहने हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुने जाने की बधाई भी दी है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कमला हैरिस की एक तस्वीर जिसमें वो तमिलनाडु की परंपरागत साड़ी पहने हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर किसी और महिला की है जिस पर कमला हैरिस का चेहरा लगा दिया गया है.

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं और उनकी साथी कमला हैरिस देश की उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं. भारत में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद से जश्न का माहौल है क्योंकि कमला भारतीय मूल की हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन हैरिस तमिलनाडु की रहने वाली थीं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में कमला हैरिस को नीली साड़ी पहने देखा जा सकता है.

तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि कमला हैरिस तमिलनाडु की परंपरागत साड़ी पहने हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुने जाने की बधाई भी दी है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर किसी और महिला की है, जिसके धड़ पर कमला हैरिस का सिर लगा दिया गया है.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है. बहुत से यूजर तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं. कमेंट में कुछ लोग लिख भी रहे हैं कि ये तस्वीर फर्जी है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसकी असली तस्वीर मिल गई. असली तस्वीर को ई-कॉमर्स की कुछ वेबसाइट्स पर इस्तेमाल किया गया है. एक वेबसाइट के मुताबिक, तस्वीर में महिला तमिलनाडु की परंपरागत मडिसारु शैली में साड़ी पहने है. असली तस्वीर इमेज शेयरिंग साइट पिनट्रेस्ट पर भी मौजूद है. इंटरनेट पर ज्यादातर जगह इस तस्वीर को मडिसारु शैली में पहनी गई साड़ी को दिखाने लिए इस्तेमाल किया गया है. यहां साबित हो जाता है कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप के जरिये बनाया गया है. हालांकि, हमें कमला हैरिस एक तस्वीर जरूर मिली जिसमें वो साड़ी पहने हुए हैं.

Advertisement

ये तस्वीर हमें 'लॉस एंजिल्स टाइम्स' की एक रिपोर्ट में मिली. इस तस्वीर में कमला बाएं से पहले नंबर पर बैठी हैं. कमला के बगल में उनकी नानी राजम गोपालन, नाना पीवी गोपालन और बहन माया हैरिस बैठे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement