सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बेहद अटपटा बयान देते हुए सुनाई दे रहे हैं. एक टीवी चैनल के इस वीडियो में राहुल गांधी एक भाषण में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- ‘यूपी में ऐसी महिलाएं हैं जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती है, ऐसी महिलाएं हैं जो साल में 52 बच्चे दे रही है’
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. असली वीडियो में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की एक योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कटाक्ष कर रहे थे.इस वीडियो को ‘Sunny Deol Fans club’ नाम एक फेसबुक पेज सहित कई लोगों ने शेयर किया है जिसे अभी तक 1500 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. वायरल वीडियो को बीजेपी से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने भी ट्वीट किया था. सिन्हा का ट्वीट अब डिलीट हो चुका है.
कुछ कीवर्ड की मदद से हमें पता चला की यह वीडियो 2011 में राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश के फूलपुर में हुई एक रैली का है. रैली में राहुल यूपी में ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हो रहे भ्रष्टाचार की बात जनता को बता रहे थे. राहुल का कहना था कि सरकार की तरफ से इस योजना के तहत बच्चा होने पर महिला को 1400 रुपये मिलते है. राहुल ने एक आरटीआई में आए जवाब का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना में एक ही नाम की कई महिलाओं को हर सप्ताह 1400 रुपये मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने योजना में हो रहे धांधली पर कटाक्ष किया था.
रैली में राहुल गाँधी बोल रहे है-
‘जननी सुरक्षा योजना एक प्रोग्राम है, 1400 रुपये मिलते है, महिला को जब बच्चा होता है, अस्पताल में हमने आरटीआई मांगा, आरटीआई में जो हमें रिपोर्ट मिली, यूपी में ऐसी महिलाएं हैं, जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती हैं, ऐसी महिलाएं हैं जो साल में 52 बच्चे दे रहीं हैं, एक ही नाम है, 1400 रुपये हर सप्ताह उनकी जेब में, और एक ही एक महिला नहीं है, हजारों महिलाएं हैं।’
वीडियो को यहाँ देखा जा सकता है.
असली वीडियो में से किसी ने शरारत से वही हिस्सा काट कर वायरल कर दिया है, जिसमें राहुल ‘यूपी में ऐसी महिलाएं हैं, जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती हैं...’ बोल रहे हैं. असली वीडियो को देख कर साफ समझा जा सकता है कि राहुल गांधी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को बता रहे थे.
इससे पहले दैनिक भास्कर भी इस वायरल वीडियो को फर्जी बता चुका है.