scorecardresearch
 

फैक्ट चेक- नरेंद्र मोदी ने किसके लिए दिया था पठान का बच्चा वाला बयान

जब हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस वीडियो को इंटरनेट पर खोजा तो पता चला की यह वीडियो मोदी की राजस्थान के टोंक में  हुई एक रैली का है. ये रैली इसी साल फरवरी में हुई थी. दरअसल मोदी इस रैली में जनता को बता रहे थे कि उन्होंने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद फोन पर बधाई दी थी.  तब उन्होंने इमरान से गरीबी ,अशिक्षा के खिलाफ लड़ने का जिक्र किया जिस पर इमरान खान ने जवाब में बोला था कि मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नरेंद्र मोदी ने अपने आप को पठान का बच्चा बताया.
Sushil Upadhyay नाम के एक फेसबुक यूजर ने
सच्चाई
वीडियो भ्रामक है. असली वीडियो में मोदी बता रहे है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनसे "मैं पठान का बच्चा हूँ." वाला वाक्य बोला था.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सुनकर ऐसा लगता  है कि वो एक भाषण  में अपने आप को पठान का बच्चा बता रहे हैं. वीडियो में मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, " मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं"

इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अभी तक हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

वीडियो को सच मानकर सोशल मीडिया पर लोग मोदी के लिए कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो भ्रामक है. अधूरा वीडियो दिखा कर भ्रम फैलाने  की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

जब हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस वीडियो को इंटरनेट पर खोजा तो पता चला की यह वीडियो मोदी की राजस्थान के टोंक में  हुई एक रैली का है. ये रैली इसी साल फरवरी में हुई थी. दरअसल मोदी इस रैली में जनता को बता रहे थे कि उन्होंने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद फोन पर बधाई दी थी.  तब उन्होंने इमरान से गरीबी ,अशिक्षा के खिलाफ लड़ने का जिक्र किया जिस पर इमरान खान ने जवाब में बोला था कि मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं सच्चा करता हूं.

मोदी रैली में कहते हुए सुनाई दे रहे है, "पाकिस्तान में नई सरकार बनी, तो स्वाभाविक है, जो नए प्रधानमंत्री बने थे, प्रोटोकॉल के तहत मैंने उनको फोन करके बधाई दी थी, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, क्रिकेटर के रूप में लोग उनको जानते हैं, मैंने उनसे कहा था बहुत लड़ लिया हिंदुस्तान पाकिस्तान ने, पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया, हर लड़ाई हमारे वीर जीत चुके हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, और मैंने उनसे कहा था कि अब आप तो राजनीति में आए हो, खेल की दुनिया से आए हो, आओ भारत और पाकिस्तान मिलकर के हम गरीबी के खिलाफ लड़ें, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें, ये बात मैंने उनको उस दिन कही थी, और उन्होंने मुझे एक बात और भी बताई थी कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं "

Advertisement

इस वीडियो को देख कर साफ समझ आ रहा है कि किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से वही हिस्सा काट कर शेयर कर दिया है जिसमे मोदी इमरान खान के सन्दर्भ में "मैं पठान का बच्चा  हूं..."बोल रहे हैं. असली वीडियो को यहां देखा जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement