
ईरान और इजरायल के बीच फिर से तनाव बढ़ चुका है. 13 जून को इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया. बताया जा रहा है कि जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया.
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धुएं की कुछ कतारें आसमान की ओर जाती दिख रही हैं. इनके छोर पर तेज रोशनी-सी नजर आ रही है.

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ईरान के, इजरायल पर किए गए जवाबी हमले को दिखाता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ईरान ने यह वीडियो जारी करके कहा कि अब दुनिया देखेगी की मिडिल ईस्ट में शेर कौन है?”.
इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हालिया नहीं बल्कि अक्टूबर 2024 का है जब ईरान ने इजरायल पर एयर स्ट्राइक किए थे.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 1 अक्टूबर, 2024 के कई पोस्ट्स में मिला. इनमें वीडियो के साथ बताया गया है कि ये ईरान के तबरेज इलाके का है जहां से ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला किया था.
उस समय कई मीडिया संस्थाओं और ईरान के पत्रकारों ने भी वीडियो को इसी जानकारी के साथ शेयर किया था.
इस घटना को लेकर छपी खबरों में बताया गया है ईरान के इजरायल पर काफी बड़ा मिसाइल अटैक किया था. बीबीसी की खबर के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं. हालांकि, इजरायल का कहना था ज्यादातर मिसाइलों को उसने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से रोक दिया.
इस हमले में इजरायल के कुछ एयरबेसेज को भी नुकसान पहुंचा था. ईरान का कहना था उसने ये हमला, इजरायल के हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं पर किए गए हमलों के जवाब में किया है.
इस तरह ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है.