scorecardresearch
 

अमेठी-रायबरेली में वोटिंग, 49 में से 25 सीटों पर BJP मजबूत दावेदार... जानें- 5वें चरण में क्यों दिलचस्प है चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 49 में से 25 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी मजबूत दावेदार है. जबकि, कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही मजबूत स्थिति में है.

Advertisement
X
पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. (फाइल फोटो)
पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में पहुंचता जा रहा है. चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीन चरण बाकी हैं. पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.

पांचवें चरण की लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि स्मृति ईरानी की अमेठी, राहुल गांधी की रायबरेली और पीयूष गोयल की मुंबई नॉर्थ सीट पर भी वोटिंग होगी.

इस चरण की 49 में से 12 सीटें ऐसी हैं, जो किसी न किसी पार्टी का गढ़ हैं. यानी, ऐसी सीटें जहां बीते तीन चुनाव से एक ही पार्टी की जीतती आ रही है. ओडिशा में जहां बीजू जनता दल (बीजेडी) के पास अस्का और कंधमाल को बचाने की चुनौती है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी के कब्जे वाले धुले और डिंडोरी और शिवसेना का गढ़ कल्याण शामिल है.

बीजेपी झारखंड की हजारीबाग सीट को बरकरार रखना चाहेगी. पश्चिम बंगाल की हावड़ा, सीरमपुर और उरुबेरिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का गढ़ बनी हुई है. उत्तर प्रदेश की लखनऊ पर बीजेपी और रायबरेली पर कांग्रेस का कब्जा है. बिहार की मधुबनी सीट भी बीजेपी का गढ़ है. इसलिए इस चरण में इन सीटों पर नजरें रहेंगी.

Advertisement

जीत और वोट शेयर

पांचवें चरण की इन 49 सीटों में से 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 6 और कांग्रेस ने 14 सीटें जीती थीं. हालांकि, बीते दो चुनावों से कांग्रेस काफी कमजोर हुई है. 2014 में कांग्रेस इनमें से दो और 2019 में महज एक सीट पर सिमट गई थी. जबकि, 2014 में बीजेपी ने 27 और 2019 में 32 सीटें जीत ली थीं.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने जिन 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 30 पर उसे 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. दूसरी ओर, कांग्रेस ने 36 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 17 पर उसे 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे.

कौन-कितना मजबूत?

इन 49 में से कम से कम 25 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी मजबूत दावेदार है. वो इसलिए क्योंकि बीते तीन में से दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ही जीत मिली है. जबकि, कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही मजबूत दिख रही है.

करीबी मुकाबला

पांचवें चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जाने हैं, उनमें से सिर्फ चार ही ऐसी हैं जहां 2019 के चुनाव में जीत का अंतर 40 फीसदी से ज्यादा रहा था. इनमें बिहार की मधुबनी, महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ, झारखंड की चतरा और हजारीबाग थीं. इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.

Advertisement

इस चरण में सिर्फ चार सीट ही ऐसी हैं जहां जीत का अंतर बहुत कम था. इनमें उत्तर प्रदेश की कौशांबी, ओडिशा की बोलंगीर, पश्चिम बंगाल की बैरकपुर और आरामबाग शामिल हैं. आरामबाग में टीएमसी, जबकि बाकी तीनों सीटों पर बीजेपी जीती थी.

उलटफेर वाली सीटें

इन सबके बीच, कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां उलटफेर देखने को मिल सकता है. ये वो सीटें हैं जहां किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. इनमें जम्मू-कश्मीर की बारामूला, ओडिशा की बरगढ़, महाराष्ट्र की पालघर और बिहार की सीतामढ़ी सीट शामिल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement