scorecardresearch
 

बीसीसीआई ने पटौदी को श्रद्धांजलि दी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण में क्रांति लाने और टीम को नई ऊंचाईयां पर ले जाने में अहम भूमिका निभायी थी.

Advertisement
X
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण में क्रांति लाने और टीम को नई ऊंचाईयां पर ले जाने में अहम भूमिका निभायी थी.

सत्तर वर्षीय पटौदी का फेफड़े के संक्रमण से जूझने के बाद यहां अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी शर्मिला टैगोर और तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, ‘मैं ‘टाइगर पटौदी’ के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह आदर्श व्यक्ति थे जिन्होंने बतौर बल्लेबाज, क्षेत्ररक्षक और कप्तान भारतीय क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाईयां प्रदान की थी.’ उन्होंने कहा, ‘वह भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षक मानकों और विदेशों में टीम के प्रदर्शन में क्रांति लाये थे. ऐसे दौर में जब ड्रा को जीत जितना अच्छा माना जाता था, टाइगर पटौदी ने अपने खिलाड़ियों को सिर्फ जीत के लिये प्रेरित किया था.’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि पटौदी ने भारतीय क्रिकेटरों को सिखाया कि कड़े और चुनौतिपूर्ण हालातों में कैसे खेलें.

Advertisement

श्रीनिवासन ने कहा, ‘वह काफी आक्रामक बल्लेबाज थे जिन्होंने संकट के समय में अच्छा प्रदर्शन किया और देश को दिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है. मैं बीसीसीआई के अपने साथियों के साथ उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं. भारतीय क्रिकेट के लिये की गयी उनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता.’

इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिये गहरा झटका है. वह लाजवाब व्यक्तित्व के धनी थे और क्रिकेट जगत के काफी लोकप्रिय हस्ती थे. हमने आईपीएल की संचालन परिषद में एक साथ काम किया था. उन्होंने आईपीएल में काफी योगदान दिया.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने क्रिकेटरों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया. पूरा बीसीसीआई उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करता है.’

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और डीडीसीए के अध्यक्ष अरूण जेटली ने कहा कि पटौदी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में एक थे. जेटली ने कहा, ‘टाइगर के निधन की खबर दुखद है. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.’ वह गुरुवार सुबह ही पटौदी की हालात जानने के लिये अस्पताल गये थे.

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष और अब पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव एम पी पांडोव ने कहा कि पटौदी का निधन उनके लिये व्यक्तिगत नुकसान है. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब वह 1960 में पहली बार इंग्लैंड से भारत आये थे, तब मैं और बी एल भार्गव (दक्षिण पंजाब के सचिव और सीनियर पटौदी के पूर्व एडीसी) दिल्ली में उन्हें लेने गये थे. पटौदी दक्षिण पंजाब का हिस्सा थे तथा मैं और भार्गव उनसे मिलकर उन्हें रणजी ट्राफी सत्र के लिये दक्षिण पंजाब टीम के शिविर का कार्यक्रम देने गये थे.’

Advertisement

पांडोव ने कहा, ‘हालांकि बाद में विजी के नाम मशहूर विजयनगरम ने उन्हें दिल्ली की ओर से खेलने के लिये प्रेरित किया और तब से एक दूसरे के खिलाफ रणजी ट्राफी और अन्य मैचों में खेलते हुए हमारे व्यक्तिगत रिश्ते शुरू हुए.’

आईसीसी अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार ने भी खेल में पटौदी के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘वह प्रख्यात क्रिकेटर, भद्रजन और क्रिकेटरों की एक पूरी पीढ़ी के आदर्श थे. उनके आकस्मिक निधन से क्रिकेट की अपूरणीय क्षति हुई है और यह मेरी निजी क्षति है.’

Advertisement
Advertisement