भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन हो गया है. वो पिछले तीन हफ्ते से नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे.
फोटो: देखें कप्तानी को कैसे नया आयाम दिया पटौदी ने
उन्हें टाइगर पटौदी और नवाब पटौदी के नाम से भी जाना जाता था. उनकी मौत के साथ भारतीय क्रिकेट का एक युग समाप्त हो गया है.
‘टाइगर पटौदी’ के निधन पर शोक में डूबी फिल्मी हस्तियां
फेफड़े में गम्भीर संक्रमण के कारण पटौदी का लगभग एक महीने से सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पढ़ें: 'नवाब ऑफ पटौदी': क्रिकेट में एक युग का अंत
पटौदी की देखरेख कर रहे गंगाराम अस्पताल के पल्मोनोल्जी (चेस्ट मेडीसिन) विभाग के अध्यक्ष और सीनियर कंसल्टेंट नीरज जैन ने गुरुवार दोपहर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि बुधवार से पटौदी की हालत में सुधार नहीं हो रहा था.
पढ़ें: विदा हुआ भारतीय क्रिकेट का दूरदर्शी कप्तान70 वर्षीय पटौदी को फेफड़े में गम्भीर संक्रमण के बाद अगस्त में अस्पताल में दाखिल किया गया था. उनके दोनों फेफड़े ऑक्सीजन को साधारण अवस्था में गुजरने नहीं दे रहे थे. संक्रमण के दौरान मरीज काफी अधिक कार्बन डॉइऑक्साइड छोड़ता है.