भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘टाइगर पटौदी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवार को मेरी दिली संवेदना.’
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘टाइगर पटौदी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. अल्लाह उनकी रूह को शांति दे और उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति से उबरने की शक्ति दे.’
भारत के सफल कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी का सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें तीन महीने पहले फेंफड़े में संक्रमण हुआ था. वह 70 वर्ष के थे.
अस्पताल के चिकित्सा विभाग के डाक्टर एस पी ब्योत्रा ने कहा, ‘उन्होंने शाम साढ़े छह बजे अंतिम सांस ली. उनकी हालत बुधवार से बिगड़ गयी थी. वह फेंफड़े की बीमारी से पीड़ित थे और बेहतरीन उपलब्ध उपचार के बावजूद उनकी हालत तेजी से खराब होती चली गयी.’