नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को दुनियाभर के शक्तिशाली देशों के नेता जुटने वाले हैं. ये नेता भारत की मेजबानी में जी-20 समिट के मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल होंगे. इसी जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. किन रास्तों पर जाना मना है, किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है, एक स्थान से दूसरे स्थान किस तरह पहुंचा जाए इसके लेकर G20 Virtual Help Desk की सुविधा दी है.
दिल्ली पुलिस की G20 Virtual Help Desk के जरिए ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस (TRANSPORTATION SERVICES) और ट्रैफिक अरेंजमेंट (Traffic arrangement) की जानकारी ली जा सकती है. आईजीआई एयरपोर्ट से प्रगति मैदान स्थित G20 कन्वेंशन सेंटर (भारत मंडपम) कैब, बस, मेट्रो, टैक्सी से कैसे पहुंचा जा सकता है इसकी जानकारी यहां पर दी गई है. साथ ही ट्रैफिक अरेंजमेंट को लेकर भी जानकारी वर्चुअल हेल्प डेस्क पर शेयर की गई. रेलवे स्टेशन, चिकित्सा आपातकालीन वाहन, आईजीआई हवाई अड्डा, डीटीसी बस/अंतरराज्यीय बस, मेट्रो सर्विस के लिए यहां पर सुझाव दिए गए हैं. साथ ही एचजीवी/एमजीवी/एलजीवी और टीएसआर/टैक्सी के लिए सलाह दी गई है और आम जनता के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग
वहीं, दिल्ली के तमाम इलाकों में दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही है. संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर पेट्रोलिंग की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी खुद बुलेट बाइक पर बैठकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. उनके साथ दिल्ली पुलिस के 45 जगुवार बाइक सवार जवानों पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी, लाल किला, दिल्ली यूनिवर्सिटी का इलाका, आदर्श नगर, मॉडल टाउन समेत आउटर रिंग रोड के इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही जहां पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च है वहां पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर पर बैठकर भी पेट्रोलिंग कर रही है. राजघाट और यमुना नदी के किनारे दिल्ली पुलिस के जवान ट्रैक्टर में बैठकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
मेडिकल इमरजेंसी हेल्थ प्लान
दिल्ली में G-20 Summit को लेकर मेडिकल इमरजेंसी हेल्थ प्लान एक्टिवेट किया गया है. इसके लिए 4 अस्पतालों को खासतौर से तैयार किया गया है. इन अस्पतालों में आर्मी की टीम को भी तैनात किया गया है जो जैविक हमले में घायल लोगों का इलाज करेगी. अस्पताल में हेड ऑफ स्टेट के लिए अलग से कमरा तैयार किया गया.
हेल्थ इमरजेंसी के लिए भी खास तैयारी
RML अस्पताल को वीवीआईपी डिलेगेट्स और हेड ऑफ स्टेट के लिए तैयार किया गया है. अगर कोई हेल्थ इमरजेंसी आती है तो वीवीआईपी कमरे तैयार किए हैं, जहां 24 घंटे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ ड्यूटी में तैनात रहेंगे. Head of state के लिए जो कमरा तैयार किया गया है उसमें मेडिकल से जुड़ी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. अस्पताल में बनाया गया एक कंट्रोल रूम सीधा भारत मंडपम और इलाके के होटल्स से कनेक्ट है.
गुरुग्राम में भी G20 को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी G20 समिट को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी है. जिलाधीश एवं डीसी निशान्त कुमार यादव ने कहा है कि सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा को लेकर सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें. उन्होंंने कहा कि नई दिल्ली में कल से शुरू होने G-20 शिखर सम्मेलन को चलते 8 सितंबर को NH-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा, जिसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
#Advisory | The District Administration Gurugram has issued advisory to all corporate offices and private institutions in the district to instruct their employees to work from home tomorrow, i.e., September 8, 2023. #Advisory #WorkFromHome #G20SummitDelhi #Gurugram pic.twitter.com/S8ZwYhg9z4
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) September 7, 2023
वर्क फ्रॉम होम करने की दी गई है सलाह
जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें.
भारतीय सेना ने तैनात की क्विक रिएक्शन मेडिकल टीमें
वहीं, जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, भारतीय सेना ने दिल्ली के चार अस्पताल एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में आर्मी के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमों के साथ-साथ अपनी क्विक रिएक्शन मेडिकल टीमों को तैनात किया है. सेना के आरआर अस्पताल को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.