scorecardresearch
 

'दागियों' की बीजेपी में एंट्री पर हंसकर बोले नितिन गडकरी- हमारा साबुन Eco friendly है

आज तक के जी20 समिट में भाग लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति में लोग आते-जाते रहते हैं. बातें होते रहती हैं. बीजेपी में दागियों की एंट्री पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हमारा साबुन इको फ्रेंडली है.

Advertisement
X
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 'आजतक' के जी20 समिट में हिस्सा लिया और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर आई सीएजी रिपोर्ट पर भी विस्तार से जवाब दिया और कहा कि हमने तो इसमें पैसा बचाया है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं को चुनौती दी कि अगर इसमें भ्रष्टाचार साबित होता है तो वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं. गड़करी ने कहा कि आज भारत एक तेजी से बढ़ती हुई आर्थिक ताकत है जिसे विश्व भी देख रहा है. 

हमारा साबुन इको फ्रेंडली

जब नितिन गडकरी से दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर पूछा गया कि बीजेपी वाला जो साबुन है वो वाशिंग मशीन में सबको साफ कर दे रहा है? तो हंसकर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा इको फ्रेंडली साबुन है. देखो राजनीति में लोग आते-जाते रहते हैं. बातें होते रहती हैं. आप जनता पार्टी से देखो, 47 के बाद देखो. ये सब चलते रहता है. पॉलिटिक्स इज द गेम ऑफ कंपोजिशन, लिमिटेशन एंड कॉन्ट्रडिक्शन.. और चुनाव में जीतने की राजनीति ही सबसे अहम होती है और जो जीतता है वही सिकंदर होता है. कभी ना कभी अलाएंस में पार्टनर लेने पड़ते हैं, लोग आते हैं. हम भी अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं.'

जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ी की वेटिंग लिस्ट

गडकरी ने कहा कि  मैं चुनाव देखकर काम नहीं करता, रोड बनते हैं तो लोग खुद ही पब्लिसिटी करते हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी- फरवरी तक यह हाईवे शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि अभी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ी की वेटिंग लिस्ट लगी हुई है. इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक कारें, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मर्सिडीज भी लॉन्च किया है. आप अगर पेट्रोल और डीजल की गाड़ी में महीने का 28 या 30 हजार खर्च करते हैं तो इलेक्ट्रिक गाड़ी पर आप 2 हजार रुपये खर्च होते हैं और इस तरह आप महीने का 28 हजार रुपया बचाते हैं. 

ये भी पढ़ें: फरवरी तक तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, 12 घंटे में पूरा होगा सफर: नितिन गडकरी

पराली और प्रदूषण की समस्या से मिलेगी निजात

 दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने के दौरान होने वाले प्रदूषण को लेकर गडकरी ने कहा कि इस समस्या से भी निजात जल्द मिलेगा. गडकरी ने बताया, पानीपत में इंडियन ऑयल ने प्लांट डाला है जहां पराली से एक लाख लीटर इथेनॉल बनता है और पहले डेढ़ सौ टन बायो विटामीन बना रहे थे.अब पर बायो एविएशन फ्यूल बना रहे हैं जो हवाई जहाज में डलती है. पराली से पंजाब, हरियाणा औऱ यूपी में अब 135 प्लांट बन रहे हैं और पराली से सीएनजी से पीएनजी बना रहे हैं. दिल्ली से 30 लाख टन कचरा हमने कम किया जिसका प्रयोग रोड बनाने में किया और दिल्ली का कचरा कम किया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: द्वारका एक्सप्रेसवे पर 12 फीसदी पैसा बचाया, सीएजी का आकलन सही नहींः नितिन गडकरी 

राहुल का आरोप हास्यासपद

राहुल गांधी के आरएस और केंद्र सरकार को दिए गए बयान पर गडकरी ने कहा, 'ये बहुत ही हास्यासपद आरोप है. ये पूरी तरह गलत बात है. ये कोई मैच्योरिटी का लक्षण नहीं है. मैं जानता हूं कि विपक्ष में रहकर विरोध करना पड़ता है.विरोध में बाते करनी पड़ती है. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि जरा बातें भी ऐसी करो कि लोग उसे समझ सकें कि बात में दम है करके. बेबुनियाद आरोप हैं. '

 

Advertisement
Advertisement