दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आकर गुजर भी गया. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों को देखते हुए कई पाबंदियों में अब राहत मिली है. वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) और दुकानों पर लगे ऑड-ईवन नियम (Odd-Even Rule) को भी हटा दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए. बैठक के बाद वीकेंड कर्फ्यू को खत्म किया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) अभी भी जारी रहेगा. और क्या खुलेंगे और अभी भी क्या बंद रहेंगे? जानें आज के एजेंडा में.