गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मामला बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. हरियाणा के डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि 'गुंडे' लोगों को नमाज अदा करने से रोकते हैं. कुछ हिंदू संगठनों ने ये कह कर खुले में नमाज का विरोध किया था कि जिस सार्वजनिक जगह पर नमाज की जाती है, उस पर बाद में धर्म विशेष के लोग 'कब्जा' कर लेते हैं. दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुआ ये विवाद अब बहुत बड़ा रूप ले चुका है. कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया. देखें आज का एजेंडा.