एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज, आईसीसी महिला विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेटर. सेशन 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कै!' में उनसे बल्ला, जज़्बा और जज़्बात पर बात हुई. देखिए पूरा सेशन.