एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे-कुमार विश्वास, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के परपोते सजल चट्टोपाध्याय, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के परपोते जॉयदीप चट्टोपाध्याय. सेशन 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' में उनसे हुई क्या खास बातचीत, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.