scorecardresearch
 
Advertisement

10वीं में रणबीर कपूर के आए इतने मार्क्स कि परिवार ने मनाया था जश्न

10वीं में रणबीर कपूर के आए इतने मार्क्स कि परिवार ने मनाया था जश्न

रणबीर कपूर हमेशा से अपने दादा राज कपूर की तरह हिट एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनका परिवार पहले चाहता था कि रणबीर 10वीं पास करे. रणबीर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि जब 10वीं में उनके 58% मार्क्स आए तो उनके परिवार ने अमेरिका में इस बात को लेकर जश्न मनाया था. एवरेज मार्क्स पर भी जश्न मनाने की वजह ये थी कि उनके परिवार में पहली एक-दो पीढ़ी में कोई भी 10वीं पास नहीं कर पाया तो. इसके अलावा किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि रणबीर 10वीं पास कर लेंगे क्योंकि रूची पढ़ाई से ज्यादा सिनेमा में ही थी.

Advertisement
Advertisement