scorecardresearch
 
Advertisement

घोल के अलावा Netflix, Amazon Prime और Hotstar देख सकते हैं ये 5 हॉरर बेव सीरीज

घोल के अलावा Netflix, Amazon Prime और Hotstar देख सकते हैं ये 5 हॉरर बेव सीरीज

नेटफ्ल‍िक्स की पहली भारतीय हॉरर वेब सीरीज "घोल" की खूब चर्चा है. सस्पेंस, थ्रि‍ल और हॉरर के साथ पेश सीरीज में राधिका आप्टे और मानव कौल अहम किरदार अदा कर रहे हैं. घोल एक रियल हॉरर कहानी है. इसमें फनी ट्रिक्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है. शायद इसी वजह से फिल्म का सस्पेंस बरकरार है. घोल के अलावा डिजिटल वर्ल्ड में और भी कई हॉरर सीरीज हैं. ये सीरीज Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar पर शोकेस की जाती हैं.

Advertisement
Advertisement