scorecardresearch
 
Advertisement

REVIEW 'सरकार 3': सितारों की भीड़ में कहानी कहीं गुम हो गई

REVIEW 'सरकार 3': सितारों की भीड़ में कहानी कहीं गुम हो गई

साल 2005 में निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने फेमस हॉलीवुड फिल्म 'गॉडफादर' से प्रेरित होकर हिंदी फिल्म 'सरकार' बनाई थी, जिसे काफी सराहा गया था और उसके बाद रामगोपाल वर्मा ने 2008 में 'सरकार राज' बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और अब लगभग 9 साल बाद रामू ने इसी सीरीज की तीसरी फिल्म 'सरकार 3' बनाई है, जिसमें कई नए किरदारों की एंट्री हुई है और प्लॉट भी थोड़ा अलग रखा गया है. कैसी बनी है यह फिल्म... आइए देखतें है इस वीडियो में.....सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उम्र के हिसाब से सरकार के किरदार में हुए परिवर्तन को स्क्रीन पर बखूबी दर्शाया है, और अपनी आवाज में भी एक बदलाव किया है, जो काफी सराहनीय है. समय के साथ-साथ सरकार का पोता यानी चीकू भी बड़ा हुआ है जिसे अमित साद ने अच्छा निभाया है. वहीं जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय, रोहिणी हथनगाडी और यामी गौतम का काम भी सहज है. मनोज बाजपेयी ने भी अपनी पात्र को उम्दा ढंग से निभाया है. बाकी सभी कलाकारों का काम बढ़िया है. तो अगर आप इन एक्टर्स के दीवाने हैं, तो एक बार जरूर देख सकते हैं. अन्यथा टीवी पर आने तक का इंतजार कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement